Advertisement

मुंगेर: 33 वां प्रांतीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता 23 से होगा शुरू,600 प्रतिभागी भाग लेंगे प्रतियोगिता में

Share




डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने में उससे जुड़ी हर छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना होता है। प्रतिभागियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो तथा स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा जाए। ये बातें 33 वां प्रांतीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर हुई बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर, जमालपुर में कही।
आगे उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम को विद्यालय परिवार यज्ञ के रूप में ले तथा इसे सफल बनाने का पूरा प्रयास करें।
मालूम हो कि विद्या भारती से संबद्ध भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार द्वारा 33 वां एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 23 से 25 सितम्बर 2022 तक सरस्वती विद्या मंदिर दौलतपुर, जमालपुर में आयोजित होगा। जिसमें दक्षिण बिहार में चल रहे समस्त सरस्वती शिशु,विद्या मंदिरों में पढ़ने वाले लगभग 600 प्रतिभागी छात्र भाग लेने वाले हैं।
कार्यक्रम से जुड़े समस्त विभागों एवं व्यवस्थाओं की चर्चा विस्तृत रूप से इस बैठक में की गयी। बैठक का मुख्य उद्देश्य इस तीन दिनों के यज्ञ को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित करना और खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाना है।
बैठक की अध्यक्षता वीरेन्द्र मंडल ने की। वहीं इसमें मुख्य रूप से खेलकूद के संयोजक रतन कुमार घोष, खेल मैदान के संयोजक अनिल यादव, खेलकूद स्वागत के संयोजक इन्द्रदेव मण्डल, खेल मैदान के प्रमुख अखिलेश पाण्डेय, परिसर प्रमुख संजय कुमार सिंह एवं विमल कुमार सिंह, मुंगेर विभाग के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, खेल कूद प्रमुख फणीश्वर नाथ, शारीरिक प्रमुख चंद्रशेखर कुमार, खेल सह प्रमुख राजा राम सिंह, प्रांतीय खेल सह प्रमुख राकेश पाण्डेय एवं विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु- भगिनी उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!