युवाओं ने नई शॉर्ट टर्म सेना भर्ती का किया विरोध, हवेली खड़कपुर में आगजनी कर घंटों किया सड़क जाम

एनएच एवं जमुई तारापुर मुंगेर एवं बरियारपुर पद पर आवागमन बाधित
सेना में शार्ट संविदा पर भारती के लिए केंद्र सरकार और सेना के अग्निपथ योजनाओं का शुक्रवार को हवेली खड़कपुर अंबेडकर चौक के पास जमकर सड़क पर टायर जलाकर तथा सड़क जाम करते हुए उग्र रूप से विरोध प्रदर्शन किया गया वही इस विरोध प्रदर्शन से हवेली खड़कपुर एन एच के द्वारा जम्मू मार्ग तारापुर मुंगेर संग्रामपुर एवं बरियारपुर पत् घंटो जाम रहा अंबेडकर चौक पर सेट करो अभ्यार्थियों ने सड़क पर बांस बल्ला लगा कर एवं टायर जलाकर आगजनी कर विरोध जताया जानकारी के मुताबिक ये विद्यार्थी सेना में शार्ट शर्म संविदा के आधार पर होने वाली भारती का विरोध कर रहे थे
इस दौरान एनएच से जाने वाली वाहन घंटों तक आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया अभ्यार्थियों ने बताया कि इस योजना के तहत केवल 4 वर्ष की अवधि के लिए नौकरी दी जानी है सेना में शामिल होकर देश की सेवा की जज्बा रखने वाले युवाओं ने 2 साल से सेना में भर्ती नहीं होने की बात भी बता रहे थे जानकारी के अनुसार अभ्यार्थी सुबह के 8:30 पर ही सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे हालांकि इस दौरान हवेली खड़कपुर पुलिस यातायात पुलिस एवं हवेली खड़कपुर अनुमंडल पदाधिकारी एवं खड़कपुर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच कर अभ्यार्थियों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे परंतु अध्यक्षों के आक्रोश के आगे किसी की एक नहीं चली बहुत समझाने पर किसी तरह अभ्यार्थियों को शांत किया गया वही अभ्यार्थियों के द्वारा नारा लगाए जा रहे हैं जिसमें केंद्र सरकार के बारे में विभिन्न प्रकार के नारा लगा रहे थे
हालांकि इस मौके पर हवेली खड़गपुर में शांति प्रक्रिया को लेकर उपयुक्त पुलिस बल के साथ तमाम खड़कपुर के पदाधिकारी अपने से हर जगह जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं एवं पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर किसी भी अनहोनी का बारीकी से अवलोकन किया जा रहा है तथा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं
हालांकि इस बाबत हवेली खड़गपुर में शॉर्ट टर्म अग्नीपथ योजनाओं को लेकर चल रहे छात्रों का विरोध प्रदर्शन कर सड़क मार्ग को बाधित किया जा रहा था जिसे समझा-बुझाकर शांत करा लिया गया है