Advertisement

युवाओं ने नई शॉर्ट टर्म सेना भर्ती का किया विरोध, हवेली खड़कपुर में आगजनी कर घंटों किया सड़क जाम

Share



एनएच एवं जमुई तारापुर मुंगेर एवं बरियारपुर पद पर आवागमन बाधित

सेना में शार्ट संविदा पर भारती के लिए केंद्र सरकार और सेना के अग्निपथ योजनाओं का शुक्रवार को हवेली खड़कपुर अंबेडकर चौक के पास जमकर सड़क पर टायर जलाकर तथा सड़क जाम करते हुए उग्र रूप से विरोध प्रदर्शन किया गया वही इस विरोध प्रदर्शन से हवेली खड़कपुर एन एच के द्वारा जम्मू मार्ग तारापुर मुंगेर संग्रामपुर एवं बरियारपुर पत् घंटो जाम रहा अंबेडकर चौक पर सेट करो अभ्यार्थियों ने सड़क पर बांस बल्ला लगा कर एवं टायर जलाकर आगजनी कर विरोध जताया जानकारी के मुताबिक ये विद्यार्थी सेना में शार्ट शर्म संविदा के आधार पर होने वाली भारती का विरोध कर रहे थे

इस दौरान एनएच से जाने वाली वाहन घंटों तक आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया अभ्यार्थियों ने बताया कि इस योजना के तहत केवल 4 वर्ष की अवधि के लिए नौकरी दी जानी है सेना में शामिल होकर देश की सेवा की जज्बा रखने वाले युवाओं ने 2 साल से सेना में भर्ती नहीं होने की बात भी बता रहे थे जानकारी के अनुसार अभ्यार्थी सुबह के 8:30 पर ही सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे थे हालांकि इस दौरान हवेली खड़कपुर पुलिस यातायात पुलिस एवं हवेली खड़कपुर अनुमंडल पदाधिकारी एवं खड़कपुर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच कर अभ्यार्थियों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे परंतु अध्यक्षों के आक्रोश के आगे किसी की एक नहीं चली बहुत समझाने पर किसी तरह अभ्यार्थियों को शांत किया गया वही अभ्यार्थियों के द्वारा नारा लगाए जा रहे हैं जिसमें केंद्र सरकार के बारे में विभिन्न प्रकार के नारा लगा रहे थे

हालांकि इस मौके पर हवेली खड़गपुर में शांति प्रक्रिया को लेकर उपयुक्त पुलिस बल के साथ तमाम खड़कपुर के पदाधिकारी अपने से हर जगह जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं एवं पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर किसी भी अनहोनी का बारीकी से अवलोकन किया जा रहा है तथा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं

हालांकि इस बाबत हवेली खड़गपुर में शॉर्ट टर्म अग्नीपथ योजनाओं को लेकर चल रहे छात्रों का विरोध प्रदर्शन कर सड़क मार्ग को बाधित किया जा रहा था जिसे समझा-बुझाकर शांत करा लिया गया है


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!