धुरकी : टाटीदीरी मे धार्मिक समाजिक कार्य के लिए भुदान की गई भुमि पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ किया रोषपुर्ण प्रदर्शन, अंचल कर्मियो को वैरंग होने पर रोका रास्ता
कृष्णा कुमार यादव
धुरकी । गढ़वा । धुरकी थाना क्षेत्र के टाटीदीरी गांव मे धार्मिक और सार्वजनिक कुआं के लिए भूदान किया गया जमीन पर दबंगो के द्वारा जबरन कब्जा करने के खिलाफ ग्रामीणो का गुस्सा फुट पड़ा। मापी कराने आए अंचल निरीक्षक विभुती नारायण सिंह राजस्व उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार व अमीन इकबाल अंसारी को टाटीदीरी वासियों ने चार घंटे से भी अधिक देर तक बंधक बना दिया। वहीं टाटीदीरी गांव के ग्रामीण उस समय और भी उग्र हो गए जब इनके द्वारा उपायुक्त गढ़वा को आवेदन दैकर भुदान की गई जमीन की मापी करने उक्त अंचल कर्मी पहुंचे थे। आपको बता दें ग्रामीणो का आक्रोश टाटीदीरी गांव के ही दबंग शंभु साव, अशोक साव, सुरेश साव, राजेश साव, श्यामलाल साव, संतोष साव, भोला साव शिवनारायण साव, बच्चू साव मिलकर सभी ने गांव के ही रईस भुस्वामी रामप्रसाद साव के द्वारा अपना खातियानी जमीन गांव के ही टाइगर युवा क्लब को दुर्गापूजा व धार्मिक तथा सार्वजनिक कार्य के लिए भूदान किया गया है। तथा रामलीला व धार्मिक कार्य के लिए निर्माण कराया गया चबूतरा को उक्त लोगो ने ध्वस्त करते हुए उसी स्थल पर निर्माण किया गया कुआ को भी जबरन तरिके से व दबंगई दिखाते हुए अपना-अपना घर बनाकर संपुर्ण रूप से अवैध कब्जा कर अतिक्रमण किया गया है। वहीं इसके खिलाफ गांव के सभी समुदाय के लोगो ने उपायुक्त गढ़वा अनुमंडल कार्यालय बंशीधरनगर व अंचल कार्यालय धुरकी को लिखित आवेदन के माध्यम से धार्मिक और सार्वजनिक कार्य के लिए भूदान किए गए भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पूर्व मे आवेदन दिया गया है। वहीं उक्त आवेदन के आलोक मे अंचल निरीक्षक राजस्व उपनिरीक्षक व अमीन पुलिसबल के साथ अतिक्रमण मुक्त कराने टाटीदीरी गांव पहुंचे थे, लेकिन अतिक्रमणकारियों की दबंगई के कारण उक्त भूमि से अतिक्रमण नही हटाया गया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणो का गुस्सा रोषपुर्ण तरिके से आक्रमक हो गया और मापी कर भूमि खाली कराने आए अंचल कर्मियों को ग्रामीणो ने बिना मुक्त कराए वैरंग वापस लौटने लगे तभी ग्रामीणो ने उनका रास्ता अवरुद्ध कर भुदान की गई भुमि से अतिक्रमण हटाने बिना नही जाने दिया, और जमकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद बीडीओ अरूण कुमार सिंह को इसकी सुचना मिलने पर वह स्वयं टाटीदीरी गांव पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण बिना अतिक्रमण मुक्त कराए जाने पर उनका रास्ता रोक लिया, इसके बाद बीडीओ ने इस दौरान फोन से अपने वरीय अधिकारियो से बातचीत करने के बाद अंततोगत्वा भुदान किए गए भुमि से अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश दे दिया और जेसीबी मशीन से अतिक्रमण किए गए भुमि से हटाने की प्रक्रिया तत्काल शुरू की गई। इधर स्थानीय ग्रामीण अखिलेश पासवान पुर्व उपमुखिया उदय साव व लियाकत अंसारी ने बताया की अतिक्रमण करने वालो के सरदार व दबंग शंभु साव का गहरा तार धुरकी अंचल कार्यालय से जुड़ा हुआ है, तथा अंचल कार्यालय को वह अपने इशारे पर नचाता है, उक्त ग्रामीणो ने कहा की शंभु साव अंचल कार्यालय मे रोजाना क्या करते हैं तथा वहां तो उनका कोइ कार्य नही है। शंभु साव वर्षों पुराने समय से अंचल कार्यालय मे बिचौलियागिरी का काम करते हैं तथा गांव मे खेरमजरूआ आम व खास तथा भोले-भाले ग्रामीण आदिवासी की जमीन का शंभु साव अंचल कार्यालय मे कर्मियो की मिलीभगत से इधर-उधर हेराफेरी कर इसका भूमि उसका कब्जा का काम कराता है। वहीं इधर बीडीओ द्वारा उक्त भुमि से अतिक्रमण हटाने का कार्य खबर कवरेज किए जाने तक किया जा रहा था।