मुंगेर: कोविड वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज में वृद्धि को लेकर किया जायेगा प्रचार- प्रसार
– आगामी 30 सितंबर तक मनाया जायेगा कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव
डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। मुंगेर सहित पूरे राज्य में 16 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक कोविड टीकाकरण अभियान का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस टीकाकरण महोत्सव में 18 वर्ष और उससे ऊपर के आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों जिनकी दूसरी डोज लेने के बाद 6 माह या 26 सप्ताह की अवधि पूरी हो गई हो, उन सभी को सरकारी कोविड 19 टीकाकरण केंद्रों पर निःशुल्क कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज लगायी जा रही है। राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है कि जल्द से जल्द सभी योग्य लाभार्थियों को प्रीकॉशनरी डोज से आच्छादित किया जाए। इसी क्रम में प्रीकॉशनरी डोज टीकाकरण में वृद्धि लाने के लिए अब जिला भर के सभी बस स्टैंड,डीपो में प्रचार- प्रसार किया जायेगा। इस सन्दर्भ में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।