बिहार: युवक ने महिला कांस्टेबल को चलती ट्रेन से दिया धक्का, मोबाइल छीनकर भागा और फिर…
कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में एक युवक ने महिला कांस्टेबल को चलती ट्रेन से धक्का दिया। साथ ही उससे मोबाइल छीनकर फरार हो गया। वहीं पुलिस के द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरती कुमारी नाम की महिला कांस्टेबल ने बताया कि “एक युवक आया और उसने मेरे हाथ से मोबाइल छीन लिया। उसने मुझे चलती ट्रेन से घसीटकर नीचे गिरा दिया। उस दौरान ट्रेन में यात्री बहुत कम थे। 10-20 मिनट चिलाने के बाद कुछ लोग सहायता के लिए आए।”
वहीं कटिहार के डीएसपी जीआरपी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनका फोन छीनकर एक युवक भागा। युवक का पीछा करने के दौरान पीड़ित महिला भी गिर गई थी, जिसके कारण उन्हें चोट आई थी। आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। फोन भी बरामद कर लिया गया है। महिला का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।