खरौंधी: सोन नदी एवं पंडा नदी से रात मे हो रहा है बालू का अवैध उत्खनन
सोन नदी से दर्जनों ट्रैक्टर से यूपी मे हो बालू की सप्लाई
खरौंधी थाना क्षेत्र में रात्रि को अवैध बालू का उत्खनन रात मे जोरों पर जारी है. इस कार्य मे दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर शामिल है. अवैध बालू का उत्खनन थाना क्षेत्र के खोखा एवं पिपरा गांव मे सोन नदी से हो रहा है.ट्रैक्टर मालिक उक्त बालू को यूपी के सीमावर्ती गांव बोदार, डोमा, बहुआरा, कोन, डेमवाखांड़ी आदि गांवों मे बेचते हैं. यूपी के गांवों मे बालू बेचने पर ट्रैक्टर मालिकों को बहुत ज्यादा मुनाफा होता है. विगत मंगलवार की रात्रि लगभग 11 बजे से लेकर दो बजे रात्री तक ट्रैक्टरों द्वारा बालू ढोते हुए जीपीएस कैमरा से फोटो खिंचा गया है. इसमे राजी गांव मे स्थित बार्डर पार बालू ले जाते ट्रैक्टर, तोरेलावा, अरंगी गांव मे पंडा से लेकर जाते ट्रैक्टर का फोटो लिया गया है. खरौंधी थाना क्षेत्र में विगत कई वर्षों से रुक कर बालू का अवैध उत्खनन होते रहता है. जिससे झारखंड सरकार को राजस्व की भारी क्षती होता है. इधर करिवाडीह गांव मे बालू का सरकारी स्टाँक है. लेकिन इस स्टाँक से ट्रैक्टर को बालू नहीं दिया जाता है. इस स्टाँक से बड़े वाहनों से दूसरें जगहों पर भेजा जाता है. झारखंड – यूपी बार्डर पर डोमा गांव मे दो जगहों पर बालू डम्प किया जाता है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि रात मे ट्रैक्टरों के बालू ढोने मे बहुत आवाज किया जाता है. ट्रैक्टर के आवाज से सोना मुश्किल हो जाता है. झारखंड की खनिज संपदा से यूपी के लोगों को लाभ मिल रहा है. बालू उठाव से पांडा नदी में जगह-जगह पर बालू माफिया द्वारा काफी गड्ढा भी कर दिया गया है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
इधर बिडिओ सह सीओ गणेश महतो ने बताया कि सोन नदी और पंडा नदी से अगर अवैध बालू का उत्खनन कर ढुलाई किया जा रहा है तो छापामारी कर ट्रैक्टर मालिक और ट्रैक्टर पर कारवाई किया जाएगा.