खरौंधी: 5 पंचायत में लगभग 16 करोड कि लागत से बनने वाले जल नल योजना का शिलान्यास
भवनाथपुर विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही ने खरौंधी प्रखंड के पांच पंचायतों में गांव के बुजुर्गों से लगभग 16 करोड़ की लागत से नल जल योजना का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कराया , जिसमें राजी पंचायत सिसरी पंचायत, सुण्डी पंचायत कुपा पंचायत मझीगावॉ पंचायत में शिलान्यास एवं भूमि पूजन गांव के बुजुर्ग व्यक्तियों से करवाया, इस जनरल योजना का उद्देश्य घर-घर जल पहुंचाने का है वही विधायक भानु प्रताप शाही ने बताया कि इस जल नल योजना से 1400 घरों को जोड़ना है पहले घर की माता बहनों को चापाकल पर लाइन लगाकर पानी लेना पड़ता था लेकिन अब जल नल योजना के तहत उनके घर पर पानी पहुंचेगा जिससे उन्हें चापाकल पर लाइन नहीं लगाना पड़ेगा वहीं विधायक भानु प्रताप शाही में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे कई योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताएं
शाही ने हेमंत सरकार साधा निशाना
भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने राज्य राज्य की सरकार हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में सिर्फ और सिर्फ लूट खसोट और भ्रष्टाचार हो रही है शाही ने कहा कि आज हेमंत सरकार में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है लेकिन उन्हें समय पर बालू नहीं मिल पा रहा है जो कि गरीबों से पैसा लूटने का तरीका बना लिया है, जहां बालू 500 से 1000 में मिलता था आज वही 3 से 4000 के बीच में गरीबों को लेना पड़ रहा है साथ ही श्री शाही ने कहा कि आज हेमंत सरकार द्वारा कई वाहनों को वाहन चेकिंग के नाम पर रोका जाता है जिसमें कुछ कुछ कागजात नहीं होने पर उन्हें मोटी रकम का चालान काटा जाता है जोकि या सरकार द्वारा गरीबों से लूटा जा रहा है इस मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, कार्यक्रम का संचालक कर रहे हैं ईग्नाशि्युश बड़ा, संध्याकर विश्वकर्मा, नरेश पासवान, राजी मुखिया पति संतोष सिंह, सिसरी मुखिया पति उदय अलबेला ,रामखेलावन पासवान ,रामचंद्र सिंह, विनोद सिंह, अरुण सिंह ,अवध कुमार मेहता, आनंद चौधरी, धर्मेंद्र यादव, रामप्रीत गुप्ता, सुनील द्विवेदी, बुद्धनाथ प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार रोशन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे