पटना: पूर्व मुख्यमंत्री स्व० दारोगा प्रसाद राय की जयंती पर मुख्यमंत्री ने नमन किया
पटना :- पूर्व मुख्यमंत्री स्व० दारोगा प्रसाद राय की जयंती के अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नया सचिवालय परिसर के समक्ष स्थित स्व० दारोगा प्रसाद राय जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेशचन्द्र ठाकुर, वित्त सह संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, पूर्व मंत्री एवं स्व० दारोगा प्रसाद राय के पुत्र चन्द्रिका राय एवं उनके परिजन सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने स्व० दारोगा प्रसाद राय जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, बिहार गीत एवं देश भक्ति गीतों का गायन भी किया गया।
कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी जब देश के प्रधानमंत्री थे, उस समय मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला, अच्छे से काम किया। उन्होंने सभी लोगों का ख्याल रखा। बिहार के लोगों ने जब से मुझे यहां काम करने का मौका दिया है कोई भी साथ रहे, सबके साथ मिलकर विकास का काम करते रहे हैं। केंद्र में जो हैं कुछ बोलते रहते हैं, उस पर हम ध्यान नहीं देते हैं।
भ्रष्टाचारियों के बचाने से संबंधित पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया जा रहा है और जान लीजिए कि कोई भी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाएगा। हमलोगों ने यहां किसी भी भ्रष्टाचारियों को बर्दाश्त नहीं किया है। खुद ही इस पर सोचना चाहिए। कोई कुछ बोलते हैं उससे हमको कोई मतलब नहीं है।