बांका: शिक्षावादी समाज सेवक डॉक्टर मुकेश कुमार यादव एंव शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रजत कुमार सिन्हा ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात
बांका: जिला के शिक्षावादी समाज सेवक, डॉक्टर मुकेश कुमार यादव एंव शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रजत कुमार सिन्हा ने रविवार को पटना में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर प्रसाद यादव से मुलाकात की, इस क्रम में उन्हें बुके भेट कर बधाई दी। साथ ही चांदन प्रखंड के दक्षिणी कसवा वसीला पंचायत के भेलवा हाई स्कूल की समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया गया। शिक्षा वादी डॉक्टर मुकेश कुमार ने शिक्षा मंत्री को बताया कि करीब तीन साल पहले ही हाई स्कूल का दर्जा प्राप्त हुआ है । लेकिन आज तक ना ही हाई स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति हुई है और ना ही ना ही भवन का निर्माण हुआ है। जिससे इलाके के छात्र छात्राओं को काफी कठिनाई झेलनी पड़ रही है। शिक्षा मंत्री ने इस समस्या का शीघ्र ही निदान का भरोसा दिया है।