श्री बंशीधर नगर: 24 घन्टे के भीतर मांस मछली की दुकान हटाये: एसडीओ
श्री बंशीधर नगर : एसडीओ आलोक कुमार ने सीओ अरुण कुमार मुंडा को पत्र लिखकर सब्जी बाजार से मांस मछली की बिक्री बंद कराने का निर्देश दिया है।
उन्होंने सीओ को लिखे पत्र में कहा है कि नगर ऊंटारी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे एवं अन्य बुद्धिजीवियों के द्वारा नगर ऊंटारी के घनी आबादी वाले सब्जी बाजार में मुर्गा, मांस और मछली की बिक्री किये जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करने एवं बाजार में दुर्गंध तथा महामारी फैलने की आशंका व्यक्त करते हुये मांस मछली की दुकान को हटवाने का अनुरोध किया गया है।
एसडीओ ने सीओ को 24 घन्टे के भीतर सब्जी बाजार में मांस मछली की बिक्री करने वाले दुकानों को हटाने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने सीओ को कृत कार्रवाई से अवगत कराने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि डीसी, एसपी को भी प्रेषित की है।