रमना: मुंबई में मजदूर की मौत, जिप अध्यक्ष ने जताया शोक
रमना: प्रखंड के कर्णपुरा निवासी मुरारी राम के 50वर्षीय पुत्र श्यामसुंदर राम मजदूर का शव तीन दिन बाद घर पहुंचा.शव के घर पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से पूरा गांव मातम में पसर गया.विदित हो की पिछले दिन बुधवार को महाराष्ट्र के मुंबई में हो मजदूरी करने के दौरान मौत हो गया.श्याम सुंदर राम दो माह पूर्व मजदूरी के कार्य करने गया था.जिसके क्रम में उसकी मौत हो गई.इधर दुखद घटना के सूचना पाकर जिप अध्यक्ष शांति देवी स्थानीय मुखिया अजीत पांडे, झामुमो नेता रोहित वर्मा सहित सैकड़ों लोगो ने घर पहुंचकर शोक जताया.इस अवसर पर जिप सदस्य शांति देवी ने कहा कि लगातार बाहर में मजदूरों का मौत होना एक दुखद है.उन्होंने बीडीओ ललित प्रसाद सिंह से बात कर पारिवारिक लाभ तथा पेंशन सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही.