रमना: संत जी पी विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण
रमना: प्रखंड मुख्यालय स्थित संत जी पी विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण जागरूकता को लेकर एक सौ से अधिक पौधे का वितरण किया गया.जिसमे आंवला, नींबू,कटहल,अमरूद,सरीफा,बेल पौधे सामिल है. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित करुणा सोनी ने कहा कि आज पेड़ों के अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है.जिसके कारण समयानुसार वर्षा नहीं हो पा रहा है जिससे किसानों में मायूसी देखी जाती रही है.जिसे लेकर हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की जरूरत है.ताकि वातावरण को संतुलित बनाया जा सके.प्रमुख करुणा सोनी ने विद्यालय के इस तरह के कार्यक्रम पर प्रबंधक को बधाई दी है.वही डाक्टर पारसनाथ ने कहा की पेड़ पौधे के अभाव में लोगो को शुद्ध पर्यावरण नही मिल पा रहा है उन्होंने कहा की शुद्ध वातावरण व जल स्तर को बनाए रखने के लिए हम सभी को पेड़ पौधे लगाने की जरूरत है.मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रोहित रंजन,चंदा कुमारी,बेबी कुमारी,शिक्षक केके ठाकुर,इम्तियाज अंसारी,स्वाति कुमारी, आकाश चौधरी, विकास कुमार सहित कई संख्या में अभिभावक मौजूद थे.