श्री बंशीधर नगर: अंजुमन कमेटी ने पेट्रोल कांड की निंदा, बोले इस घटना से पूरे समाज की बदनामी
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर के अजुमन कमेटी ने चितविश्राम गांव में हुई पेट्रोल कांड की कड़ी निंदा की है। साथ ही घटना में गंभीर रूप से घायल रमेश सोनी के पुत्र दीपक सोनी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। अंजुमन कमेटी के लोगों ने प्रेसवार्ता कर कहा कि यह घटना काफी निंदनीय है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से घटना की गहराई से जांचकर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। कमेटी के लोगों ने कहा कि कोई भी घटना के पीछे एक या दो आदमी दोषी होता है और पूरे समाज की बदनामी होती है। इसलिये गलत करने वालों को कठोर सजा मिलनी चाहिये। मौके पर सदर तौहिद खान, मेराजुदिन खान, तस्लीम खान, फुलटुन खान, एजाज अहमद, तौवाब खान, मुना खान, अख्तर खान आदि मौजूद थे।