पटना: प्रसिद्ध लोक कलाकार पद्श्री रामचंद्र मांझी के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रसिद्ध लोक कलाकार पद्श्री रामचंद्र मांझी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि पश्री रामचंद्र मांझी ने भोजपुरी नृत्य संगीत को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई। स्व0 रामचंद्र मांझी को 2017 में संगीत नाटक अकादमी का सम्मान मिला था । स्व० रामचंद्र मांझी को पिछले साल पश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनके निधन से नृत्य, कला एवं संस्कृति विशेषकर भोजपुरी नृत्य संगीत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।