खरौंधी: गुटखा के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी ने संयुक्त छापामारी अभियान चलाया
योगेन्द्र प्रजापति
खरौंधी : थाना क्षेत्र अंतर्गत खरौंधी बाजार स्थित तीन किराना दुकानों में प्रतिबंधित पान मसाला एवं गुटखा बेचने को लेकर छापामारी की गई. छापामारी अभियान में बिडियो गणेश महतो एवं थाना प्रभारी अभय कुमार मौजूद थे. यह छापामारी बाजार के कई किराना दुकानों में की गई. इनमें आनंद साव उदय जायसवाल एवं अनिल जायसवाल के नाम शामिल हैं. छापामारी करने के बाद इन दुकानों में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा पाया गया. जिसे बिडिओ गणेश महतो ने आवश्यक कार्रवाई के लिए अभीहीत अधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी बंशीधर नगर को भेज दिया है. बताया जाता है कि खरौंधी बाजार सहित सिसरी, अरंगी, चौरिया करीवाडीह मे बड़े पैमाने पर किराना दूकानों एवं गुमटी मे प्रतिबंधित पान मशाला एवं गुटखा बिकता एवं प्लास्टिक का भी छापामारी किया गया.