Advertisement

रिटायर सेना के जवान से अपराधियों ने मांगी 10 लाख रुपये की रंगदारी

Share



थाना में आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार, दहशत में है परिजन

डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। मुंगेर में आपराधिक घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। इन दिनों मुंगेर में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है। पुलिस एक घटना को सुलझा भी नहीं पाती है कि अपराधी दूसरे घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देने का काम कर रही है। वहीं पुलिस प्रशासन अपराधियों के कारनामों के सामने बौना साबित हो रही है। एक सप्ताह पूर्व ही अपराधियों ने सफियाबाद ओपी क्षेत्र के गौरीपुर निवासी जमालपुर रेल कारखाना ड्यूटी जा रहे है रेलकर्मी बमबम तांती की 5 लाख रुपये दिए जाने के कारण पहले थाना के समीप से अगुवा कर गोली मार करके हत्या कर दी। इस कांड के मुख्य आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। वहीं दूसरी मुंगेर जिले के सफ़ियाबाद ओपी क्षेत्र के सिंधिया निवासी रामस्वरूप यादव के पुत्र थल सेना रिटायर जवान अनूप लाल कुमार से अपराधियों ने 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित परिवार ने सफियासराय ओपी में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। इस संबंध में पीड़ित अनूप लाल ने बताया कि भारतीय थल सेना से रिटायर फौजी हैं। हमने सिंधिया में ही एक गैस एजेंसी दुकान खोल रखी है। वही आज सुबह सिंघिया निवासी जयप्रकाश यादव पिता कुलदीप यादव एवं सौरव कुमार ने हमसे 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। रंगदारी देने की धमकी के बाद हम सभी सपरिवार डरे एवं सहमे हुए हैं। थानाध्यक्ष से आवेदन देकर जल्द कार्रवाई की मांग की है। इस बावत सफियाबाद ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!