श्री बंशीधर नगर: छापेमारी में ट्रक पर लदा 25 टन गेहूं जब्त
श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर के मजिस्ट्रेट अजय कुमार तिर्की एवं बीडीओ श्रवण राम ने शनिवार की शाम में एक ट्रक अनाज पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।
इसकी जानकारी देते हुये बीडीओ श्रवण राम ने बताया कि डीएसओ सह गढ़वा एसडीओ साहब को नगर ऊंटारी से अनाज की कालाबाजारी किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर मजिस्ट्रेट अजय कुमार तिर्की के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जहां महदेईया में स्थित पेट्रोल पंप के पास अनाज लदा ट्रक को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक में 25 टन गेहूं लदा हुआ है। उक्त ट्रक रांची के तुपुदाना जा रही थी।
बीडीओ ने बताया कि अनाज ऋतिक जायसवाल का बताया जा रहा है। चालक से अनाज से संबंधित कागजात की मांग की गई लेकिन मौके पर वह दिखा नहीं सका। उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है। दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।