Advertisement

मुंगेर:जमालपुर नगर परिषद चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

Share



सुरक्षा के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम, नामांकन को लेकर की गई बेरिकेडिंग

डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। जमालपुर नगर परिषद चुनाव का बिगुल बज गया है। इसके तहत शनिवार से जमालपुर नगर परिषद चुनाव के लिए नामांकन की प्रकिया भी आरंभ हो गई। संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन के लिए एनआर रसीद भी कटाना शुरू कर दिया है। इसको ध्यान में रखते हुए जमालपुर नगर परिषद चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सदर यतींद्र कुमार पाल ने कार्यालय में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, दंडाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जमालपुर बीडीओ एवं सीओ के अलावा जमालपुर नप की कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। जिसमें निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सदर ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्य से संबंधित उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया तथा शांतिपूर्ण, भयमुक्त एवं निष्पक्ष माहौल में चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया। इधर जमालपुर नप को लेकर शनिवार से आरंभ हुई नामांकन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सदर के कार्यालय के आसपास सुरक्षा तथा अवांछित वाहनों एवं लोगों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने के लिए अनुमंडल कार्यालय के पाास एसपी कार्यालय की ओर जाने वाले रास्ते को बैरिकेटिंग कर बंद कर दिया गया। जबकि प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के छोड़ पर एवं अंबेडकर चौक के पास ड्राप गेट बनाया गया है। ताकि नामांकन के दौरान उमड़ने वाले प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ को निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय की ओर जाने से रोका जा सके। इसके अलावा नामांकन कार्य में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न नहीं हो सके।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!