Advertisement

कांडी: पतीला युवा मुखिया अमित कुमार दुबे ने किया 58 बच्चों के बीच कॉपी का वितरण

Share



साकेत मिश्र
कांडी/गढ़वा: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय चोका के प्रांगण में बुद्ध वार को पतीला पंचायत के मुखिया अमित कुमार दुबे के द्वारा विद्यालय के कुल 58 छात्र और छात्राओं के बीच कॉपी का वितरण किया गया युवा मुखिया अमित दुबे के द्वारा स्कूल के बच्चों के बीच इस तरह से कॉपी का वितरण करना बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बताते चलें की मुखिया बनने के कुछ ही दिनों बाद युवा मुखिया अमित दुबे के द्वारा प्रखंड छेत्र के पतीला स्कूल के 33 छात्र छात्रों यथा बेलहथ स्कूल के 23 छात्र छात्राओं के बीच ड्रेस का वितरण किया गया था। मुखिया अमित दुबे ने कहा की मेरा मानना है। कि हमारा क्षेत्र शिक्षा के मामले में ज्यादा पिछड़ा हुआ और कमजोर है। इनका पढ़ना देश को मजबूत बनाना है। यह हमारे देश के भविष्य है। यह शिक्षित बनेंगे तो ही एक अच्छे समाज और एक अच्छे देश का निर्माण होगा मेरा वादा है। जब तक मैं हूं तब तक इनके पढ़ाई में किसी भी तरह का कोई कमी नहीं आएगी उन्होंने कहा स्कूल में जाने कितने गरीब बच्चे हैं जिनके पास कॉपी और कलम की व्यवस्था नहीं है और जिसके कारण वे अच्छे से अध्ययन नहीं कर पाते हैं मैं भी एक मध्यमवर्गीय इंसान हूं और मेरे इस क्षेत्र के स्कूल में मध्यमवर्गीय बच्चे ही ज्यादातर अध्ययन करने आते हैं मैं इनकी मजबूरी और समस्याओं को भली-भांति समझता हूं और मेरा वादा है। जब तक मैं हूं मेरा प्रयास रहेगा इन बच्चों को किसी भी प्रकार का कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े मैं अपने छेत्र के जनता से अपील करना चाहूंगा की की ओ लोग भी अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें जिससे उनका भभीस्य उज्वल सके तथा एक स्वच्छ और शिक्षित समाज का विकास हो सके


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!