रमना: पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन का रमना स्टेशन पर ठहराव, सांसद ने दिखाई हरी झंडी
रमना
रमना रेलवे स्टेशन के प्रांगण में बीती रात पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन का रमना स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ सांसद बीडी राम,विधायक भानु प्रताप शाही व रेल प्रबंधक आशीष झा ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया.इसके पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाने से रमना एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को पटना एवं सिंगरौली जाने में काफी सुविधा होगी.जिससे आर्थिक व मानसिक रूप से लोगो को काफी बचत होगी.उन्होंने कहा कि पलामू के जनता को हर सुविधाएं मिले, इसी को ध्यान में रखकर वे काम कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि पहले यात्री सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता था,अब नरेंद्र मोदी जी की सरकार में यात्री सुविधाओं पर पूरा जोर दिया जा रहा है. ट्रेनों में और स्टेशनों पर स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनार बरवाडीह पैसेंजर का परिचालन भी जल्द शुरू होगा.रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का नगर ऊंटारी में जल्द ठहराव होगा.कहा की नगर ऊंटारी स्टेशन का नाम बदलकर श्री बंशीधर नगर किया जायेगा.इस मौके पर विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि सांसद वीडी राम के प्रयासों से आज रमना वासियों की मांग पूरी हो रही है.सांसद क्षेत्र के विकास के लिए सदैव प्रयासरत हैं.श्री राम पलामू के पहले सांसद हैं जो लोकसभा में केंद्र सरकार के समक्ष क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए आवाज बुलंद करते रहे है.वही रेल प्रबंधक आशीष झा ने कहा की रेल प्रबंधक यात्रियों को ध्यान में रखते हुवे कम समय तथा सस्ता व सुरक्षित यात्रा को लेकर संकल्पित है.बताया की आज विभाग ने करोड़ो खर्च कर आधुनिक सुविधा बढ़ाने का कार्य कर रही है जिसे हम सभी को भी गर्व होना चाहिए. मौके पर भाजपा नेता अलख पांडे, मुकेश रंजन सिन्हा, शारदा महेश प्रताप देव, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, अमित प्रकाश,रामकेवल पासवान, चंद्रिका प्रसाद,आनंद गुप्ता,छोटू सिंह,राकेश विश्वकर्मा,रूपनारायण यादव सहित रेल प्रबंधक के कई लोग मौजूद थे.
ढाई वर्ष बाद पुनः ठहराव हुवा शुरू.
देश में वैश्विक महामारी के बाद पूरे देश में रेल परिचालन बंद कर दिया गया था.जिसके बाद स्थिति समान्य होने के बावजूद सिंगरौली पटना एक्सप्रेस रमना में ठहराव नही होने के कारण स्थानीय लोगो को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा था.लोगो को यात्रा के लिए रमना से बंशीधर नगर तथा 22 कोलोमिटर दूर गढ़वा जाना पड़ता था.जिसके लिए समय समय पर प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था.गाड़ी के ठहराव के बाद लोगो को काफी सहूलियत मिलेगी.
स्थानीय लोगो ने दी बधाई.
प्रखंड मुख्यालय बाजार निवासी उमेश प्रसाद,संजय कुमार,अमित सोनी,जितेंद्र कुमार,धनंजय गुप्ता, रणजीत सोनी,रवि कुमार,अनिल कुमार,मनोज कुमार,मुकेश कुमार,अर्जुन कुमार,डाक्टर पारसनाथ,मुन्ना प्रसाद, आदि कई लोगो ने सांसद बीडी राम तथा विधायक भानु प्रताप शाही को उक्त गाड़ी ठहराव होने पर बधाई दी है.