Advertisement

श्री बंशीधर नगर: दुस्साहस: बालू लदे हाइवा से एसडीओ व सीओ को कुचलने की कोशिश

Share

बंशीधर नगर/विशुनपुरा : श्री बंशीधर नगर अनुमंडल में बालू माफियाओं का दुस्साहसिक कारनामा सामने आया है।

रात के अंधेरे में माफियाओं ने अवैध बालू लदे हाईवा से एसडीओ आलोक कुमार व विशुनपुरा सीओ निधि रजवार को कुचलकर मारने की असफल कोशिश की है। विशुनपुरा सीओ निधि रजवार ने नगर ऊंटारी थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज करायी है।

सीओ निधि रजवार के आवेदन के मुताबिक विशुनपुरा के रास्ते अवैध बालू की तस्करी की सूचना मिलने पर उन्होंने विशुनपुरा रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान अवैध बालू लोड हाईवा पहुंचा। प्रशासन को वहां देख ड्राईवर हाईवा को लेकर तेज रफ्तार में भागने लगा।

हाईवा को रोकने के लिये लगातार कोशिश की गई लेकिन वह नहीं रुका। चालक ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया। जिससे बचने के क्रम में वे वाहन चालक सड़क के दूसरी ओर गिर पड़ीं। किसी तरह अपनी जान बचाते हुये उन्होंने इसकी सूचना एसडीओ आलोक कुमार को दी।

सूचना मिलने पर एसडीओ आलोक कुमार ने बंशीधर नगर में पूर्व से गाड़ी खड़ा कर हाईवा को रोकने का प्रयास किया। किंतु हाईवा चालक के द्वारा उन्हें भी गाड़ी समेत रौंदने का प्रयास किया। किंतु वे भी बाल-बाल बच गये। बाद में पीछा कर एचपी पेट्रोल पंप के निकट प्रशासन ने हाईवा को जब्त कर नगर ऊंटारी थाने को सौंप दिया।

पुलिस ने सीओ के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ड्राईवर अशोक साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार ड्राईवर मझिआंव थाना क्षेत्र का रहने वाला है। चालक के विरुद्ध सरकारी कार्य मे असहयोग करने व सरकारी पदधिकारी को कुचलकर हत्या करने का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!