Advertisement

भवनाथपुर: घाघरा नेपेनाल्टी शूट आउट में कैलान को 4 -3 से हराकर फाइनल मैच में जीता

Share

भवनाथपुर। प्रखंड के कैलान पंचायत के शिवाजी खेल मैदान ज्योतिबा फुले स्पोर्ट क्लब द्वारा आयोजित निलाम्बर पिताम्बर फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच शनिवार को कैलान और घाघरा के बीच खेला गया। जहां घाघरा नेपेनाल्टी शूट आउट में कैलान को 4 -3 से हराकर फाइनल मैच में जीता। विजेता घाघरा टीम को मुख्य अतिथि बीडीओ जयपाल महतो जिला परिसद सदस्य रंजनी शर्मा ने ट्रॉफी कैप्टन को दिया, वही उप विजेता कैलान टीम टीम को सीओरामा शंकर श्रीवास्तव, पंजाब शाखा प्रबंधक मनीष मेहता, कैलान पंचायत के मुखिया सुकनी देवी ने दिया।मैच के मुख्य अतिथि बीडीओ जयपाल महतो,सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव,जिला परिसद सदस्य रंजनी शर्मा,पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष मेहता, कैलान मुखिया सुकनी देवी,उप मुखिया सुरेन्द्र यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। इस मौके पर बीडीओ जयपाल महतो ने कहा की खेल से जहां शरीर का विकाश होता है वही इससे मनोरंजन के साथ खेल प्रेम की भावना विकसित होती है। कहा की जीत और हार जिंदगी की अहम हिस्सा है। आज जितने वाला कल हार और आज हारने वाला कल जीत भी सकता है। जिला परिसद सदस्य रंजनी शर्मा ने कहा की खेल समाज के लोगो को जोड़ने का कार्य करता है, उन्होंने कहा की पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रो में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी खेल प्रतिभाओ कि कमी नहीं है बस जरूरत है उसे निखारने कि।कहा प्रखंड क्षेत्र केखिलाड़ियों के लिए जहां भी जरूरत पड़ेगी में अपने स्तर सेहर संभवसहयोग करुगी।इस मौके पर समाज सेवी वरुण विहारी यादव,क्लब के अध्यक्ष शक्ति सिंह, सचिव फुलेन्द्र यादव,सह सचिव छोरेलाल सिंह, खेल प्रभारी राजमोहन यादव, कैलान मध्य विद्यालय के प्राचार्य बटेश्वर दुबे, संजय यादव,राजू यादव,कोषाध्यक्ष रंजीत पटेल,धमेंद्र यादव,संरक्षक राम प्रताप यादव, विमलेश यादव,नगीना यादव,अनिल यादव,संजय यादव,मनोज चन्द्रवंशी,उमेश यादव,उपेंद्र यादव,रंजन साह,शेखर सिंह, राहुल सिंह, अभय यादव, विकास यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!