पलामू: टीवीएस शो रूम में लगी भीषण आग, 300 गाड़ियां जलकर खाक, वहीं दम घुटने से शोरूम के मालिक की मां की मौत
पलामू : डालटनगंज के दो नंबर टाउन स्थित टीवीएस शोरूम में गुरुवार की देर रात भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार इस घटना में करीब 300 बाइक जलकर खाक हो गई है।
वहीं दम घुटने से शोरूम के मालिक की मां की मौत हो गई है। कई लोग जख्मी भी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आग की लपटें अब तक शोरूम सह आवास के अन्य हिस्से में उठ रही है हालांकि उस पर काबू पाने के लिए लगी हुई।
जानकारी के अनुसार आग बीती रात करीब 11 बजे के आसपास लगी। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस अगलगी की घटना में शोरूम मालिक सतीश कुमार साहू की वृद्ध माँ ने दम तोड़ दिया, वहीं 300 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। शोरूम के ही पीछे गाड़ियों का गोदाम एवं सर्विस सेंटर था।
करीब 3 तल्ले में बना गोदाम और सर्विस सेंटर बुरी तरह जल गया है। इस अगलगी की घटना में सतीश कुमार साहू की माता का दम घुटने से गंभीर हो गई। उन्हें डालटनगंज सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन उन्होंने ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि अगलगी की घटना की जानकारी देने जैसे ही वृद्ध महिला ऊपर गई, जहरीले धुएं की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि आग इतनी भयावह थी कि पांच दमकल की टीमों को लगना पड़ा। इसमें लातेहार से आई दमकल टीम की भूमिका काफी सराहनीय रही है।
कल रात्रि 11 बजे लगी आग अब तक नहीं बुझ सकी है। अभी भी दूसरे तल्ले से काफी धुआं उठ रहा है। इस अगलगी की घटना में नई मोटरसाइकिलो के अलावा ग्राहकों की सर्विस के लिए आई मोटरसाइकिले भी शामिल हैं। घटना की जानकारी लेने शुक्रवार की सुबह प्रदेश के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे हैं।