कांडी: लमरी कला पँचायत के हरिगावां गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक अज्ञात महिला रह रही
कांडी : थाना क्षेत्र के लमरी कला पँचायत के हरिगावां गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक अज्ञात महिला रह रही है महिला पूरे दिन गांव के इर्द-गिर्द घूमती भटकती रहती है परंतु शाम होते ही वह उसी विद्यालय के बरामदे पर 2 दिन रहती है उक्त महिला की भाषा से प्रतीत होता है कि वह महिला किसी अन्य राज्य की है मानसिक असंतुलन के कारण वह कहीं से बिछड़ कर आ गई है इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला को दो दिन से देखा जा रहा है किन्तु वह अपना आता पता नहीं बता रही है उसकी भाषा भी लोगों के समझ में नहीं आ रहा है ग्रामीणों द्वारा उक्त महिला को खाने-पीने सोने के लिए चटाई की व्यवस्था की गई है पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने बताया कि उक्त महिला के ऊपर नजर रखी जा रही है स्थानीय पुलिस-प्रशासन से उक्त महिला के संबध में जानकारी हासिल कर उसके परिजन को बुलाकर उसके घर पहुंचाने में मदद करने करने की प्रयास की जा रही है