Advertisement

गढ़वा:मंत्री मिथिलेश ने सीएम को मेराल की घटना से कराया अवगत

Share



सीएम ने दिया जांच का आदेेश, डीआईजी के नेतृत्व में टीम गठित, एक सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट

अतुलधर दुबे

गढ़वा : जिले के मेराल में हुई लाठीचार्ज की घटना का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच का आदेश दे दिया है। इस संबंध में गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर पूरे मामले से उन्हें अवगत कराया। साथ ही इस मामले में दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को बुलाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पलामू पुलिस उप महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच करने का आदेश दिया है। यह जांच कमेटी हासनदाग पंचायत में हुई वृद्ध की हत्या एवं मेराल में पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए लाठीचार्ज की घटना की जांच की करेगी। यह टीम एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी।
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में जो भी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य लोग दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच में मेराल अंचलाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार की लाठीचार्ज में संदिग्ध भूमिका की भी गहराई से जांच की जाएगी। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि किसी को भी जंगलरज कायम करने की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार एवं पूरा प्रशासनिक तंत्र जनता एवं जनहित के कार्यों के लिए है। यहां किसी को भी मनमानी करने की छूट नहीं दी जा सकती है। चाहे जो कोई भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उनके विरुद्ध निश्चित रूप से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मेराल में घटित घटना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!