गढ़वा:अंतर्राज्यीय हीरोईन कारोबारी महिला गिरफ्तार
अतुलधर दुबे
गढ़वा : एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देश पर पुलिस ने अंतर्राज्यीय हिरोइन कारोबारी रूबी देवी नामक महिला को 50 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से 1 लाख 25 हजार 690 रुपये एवं दो मोबाइल बरामद किया है।
सोमवार को गढ़वा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि पुरानी बाजार छठ घाट गढ़वा के आस-पास नशीले पदार्थ की बिक्री होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये एक टीम गठित कर पुरानी बाजार छठ घाट में छापेमारी की गई। जहां से अंतर्राज्यीय हीरोईन कारोबारी रुबी देवी नामक महिला को गिरफ्तार किया गया।
तलासी के दौरान उसके पास से छः प्लास्टिक पुड़िया व एक कागज का पुड़िया में बरामद 49 ग्राम भूरे रंग का हीरोईन बरामद किया गया। साथ ही 1 लाख 25 हजार 960 रुपये एवं दो मोबाईल को भी बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थ की बिक्री करने वालों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रेसवार्ता में थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, पुअनि कृष्ण कुमार कुशवाहा, संजय कुमार दास, रीना दास, दिनेश पासवान आदि मौजूद थे।