धुरकी: विधायक भानु प्रताप शाही ने धुरकी प्रखंड के सभी 43 पूजा कमिटी को पारंपरिक तलवार सहयोग राशी के साथ अंगवस्त्र से किया सम्मानित
धुरकी: विधायक भानु प्रताप शाही ने धुरकी प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पुरी चौपाल मे पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 43 दुर्गापुजा कमिटी के अध्यक्षों के बीच शुक्रवार को पारंपरिक व धार्मिक पुजापाठ के लिए तलवार व पुजा कमिटी को लिफाफे मे सहयोग राशी प्रदान किया है। इस दौरान विधायक शाही ने कहा की यह कार्यक्रम राजनीतिक अथवा शिलान्यास सभा नही है, यह कार्यक्रम उनके द्वारा पुर्व से ही अपने विधानसभा क्षेत्र मे किया जाता रहा है। उन्होने कहा की यह कार्यक्रम वह अपने धर्म व अपने पुर्वजों के दौर से चला आ रहा है यह रिति रिवाज की परंपरा को हम अपनी पिढ़ी के लिए कर रहे हैं और अपने सनातन धर्म का पताका फहराने के लिए कर रहे है। शाही ने कहा की उनका सोच है की आपसी भाइचारा के साथ सबलोग मिलकर पर्व को मनाएं। उन्होने कहा की इससे पुर्व भी वह अपने विधानसभा क्षेत्र के एक-एक पुजा पंडाल व कमिटी को स्वयं पहुंचकर सहयोग करते थे। लेकिन इस वर्ष उन्होने पुरे धुरकी प्रखंड के एक-एक गांव जिसमे 43 दुर्गापूजा कमिटी को एक जगह एकत्रित कर हैं। शाही ने कहा की एक जगह सभी पूजा कमिटी को जुटाकर वह आपसी भाइचारा और मेल मोहब्बत का संदेश देने के लिए इसबार एक ही जगह सबको सम्मानित कर रहे हैं। शाही ने स्पष्ट रूप से यह भी कहा की यह कार्यक्रम कोइ राजनीतिक नही है और ना ही शिलान्यास कार्यक्रम है, यहां किसी की बुराई या विरोध करने नही आए हैं। बल्की अपने धर्म कर्म के लिए यह सब कर रहे हैं, जिसका सिर्फ एक ही उद्देश्य है की एकजुट होकर मेल मिलाप कर पर्व मनाने से दोगुना खुशी का माहौल होता है। शाही ने कहा की हम सबको मा माटी और धर्म को कभी भूलना नही चाहिए, उन्होने कहा की अधिकांश पूजा कमिटी के अध्यक्ष और मेंबर नवजवान चुने जाते हैं, और जागरूक हैं। शाही ने कहा की हमारा सनातन धर्म लड़ना बुराई करना नही बल्की एकता के साथ मिलजुलकर प्यार मोहब्बत से रहना भाइचारा सिखाता है। शाही ने कहा की इससे पुर्व इस क्षेत्र के एक भी नेता व जनप्रतिनिधी पुजा कमिटी को समान्य रूप से सहयोग नही किया, उन्होने कहा की वह अपने क्षेत्र के सभी लोगो के लिए एक सामान हैं किसी को कम या अधिक नही है। शाही ने इस दौरान टाटीदीरी के युवा टाइगर क्लब के अध्यक्ष अखिलेश पासवान खाला के प्रभु शंकर जायसवाल सहित43 दुर्गापुजा कमिटी के अध्यक्ष को तलवार व सहयोग राशी के साथ अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इस दौरान भाजपा नेता भगत दयानंद यादव लक्षमण राम, विधायक प्रतिनिधी अखिलेश यादव, रामप्रवेश गुप्ता, अखिलेश पासवान मंडल महामंत्री मंगल यादव, रामदास भुइयां, उपमुखिया राजेंद्र कुमार, संतोष पासवान विपिन यादव, बलवंत यादव सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।