रमना:प्रमुख करुणा सोनी के द्वारा कार्यक्रता मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन
रमना : प्रखंड के पिकनिक स्थल जिरूवा जलाशय के प्रांगण में प्रमुख करुणा सोनी के द्वारा कार्यक्रता मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया.इस अवसर पर बीडीओ ललित प्रसाद सिंह,सीओ शतीश कुमार सिन्हा,थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.इस अवसर पर प्रमुख करुणा सोनी ने कहा की नए वर्ष के अवसर पर एक मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया है.कहा की प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं को अंतिम लाभुकों तक पहुंचना उनका लक्ष्य है.कहा की जिस तरह से जनता उन्हें विश्वास देकर प्रमुख बनाने का कार्य किया है.कहा की जनसमस्याओं को समाधान कर जल्द ही सभी तरह का निपटारा किया जाएगा.वही बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने कहा की इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करना एक अच्छा पहल है.वही सीओ ललित प्रसाद सिन्हा ने कहा की ऐसे कार्यक्रम किए जाने से अपने जनप्रतिनिधि अपने जनता के प्रति जुड़ाव बढ़ता है.मौके पर मुखिया दुलारी देवी,अजीत कुमार सोनी,अमित प्रकाश,राहुल कुमार,सुनील गुप्ता,डाक्टर पारसनाथ,रंजित सोनी,बबलू गुप्ता,गुडु मेहता,डबलू सिंह,शंकर चंद्रवंशी,त्रिपुरारी सोनी, सहित कई लोग मौजूद थे.