श्री बंशीधर नगर: पुलिस को मिली सफलता: 8 माह में गुम हुए 32 मोबाइल बरामद, मालिकों में खुशी
श्रीबंशीधर नगर: पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के निर्देश पर श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पुलिस द्वारा पिछले 8 माह से चलाए गए विशेष मोबाइल चोरी व गायब होने की खोजबीन अभियान में भारी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अनुमंडल थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री बंशीधर नगर, रमुना, बिशनपुरा एवं धुरकी थाना में मोबाइल गुम होने का सन्हा दर्ज मामले में एक विशेष टीम का गठन कर गुम हुए 32 स्मार्टफोन को बरामद कर मोबाइल धारकों को सौपा है। इस संबंध में श्री बंशीधर नगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी ने दी। एसडीपीओ ने बताया कि मोबाइल गुम होने की सन्हा अनुमंडल थाना क्षेत्र के विभिन्न थाना में दर्ज की गई थी।
जिसके बाद एक विशेष टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा 1 जनवरी 2022 से अगस्त तक जितने भी मोबाइल गुम होने का संहा दर्ज किया गया था। उसका मोबाइल को बरामद कर मालिकों को सौंप दिया गया है। एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी ने बताया कि नगर उंटारी थाना से 12,धुरकी थाना से 5,बिशनपुरा थाना से 4,रमुना थाना से 11,स्मार्टफोन मोबाइल बरामद किया गया है। जिसे मोबाइल के सही धारकों का सत्यापन के बाद मोबाइल मालिक को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। आए दिन मोबाइल फोन गुम होने, उनकी चोरी, लूट, छिनतई की घटनाएं हो रही हैं।
इधर चोरी व गुम हुए मोबाइल मिलने के बाद मोबाइल धारक आनंद कुमार ने बताया कि मार्च महीने में मोबाइल गुम होने के बाद वह थाना में आवेदन देकर सन्हा दर्ज कराया था, लेकिन उन्हें मोबाइल मिलने की उम्मीद तनिक भी नहीं थी लेकिन पुलिस की तत्परता से मुझे मोबाइल मिल गया।उन्होंने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि मोबाइल मिलने के बाद वे काफी खुशी महसूस कर रहे हैं।
प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर राजेश कुमार,श्री बंशीधर नगर थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, रमुना थाना प्रभारी सुधांशु कुमार, बिशनपुरा थाना प्रभारी बुधराम सामद, धुरकी थाना के पुअनी कृष्णा रजवार मौजूद थे।