DHURKI: वार्डन के समर्थन में उतरी छात्राएं, छात्रा की पिटाई करने का आरोप पुरी तरह से बेबुनियाद
धुरकी । गढ़वा । कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने सोमवार को आरोपी वार्डन सुमन अग्रवाल पर दलित छात्रा की पिटाई व नाली का पानी पिलाने जैसे आरोपो को निराधार बताते हुए रोषपुर्ण प्रदर्शन कर प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार स्थित सड़क को जाम कर दिया था। प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा की वार्डन पर स्कुल की छात्रा कंचन कुमारी ने पिटाई कर दलित बोलकर उसे गंदा नाली का पानी पिलाने का आरोप झुठा है। वहीं छात्रा को दलित बोलकर मैडम ने पिटाई नही की है, बल्की कंचन अपने रूम मे अजीबोगरीब हरकत कर डराने जैसा बोल रही थी। वहीं छात्राओ ने इस दौरान यह भी कहा की कुछ मिडिया न्यूज चैनल ने एकतरफा भी न्यूज चलाया है जिसमे वार्डन और अन्य छात्राओ के बताने के बाद भी उनकी प्रक्रिया को नही लगाया है। वहीं प्रदर्शन कर रही छात्राओ के पास बीडीओ अरूण कुमार सिंह स्वयं पहुंचे तब प्रदर्शन कर रही छात्राएं और भी उग्र हो गई और वार्डन पर की गई कार्रवाई को वापस लेने की मांग करने लगे। छात्राओ ने यह भी बताया की वार्डन सुमन अग्रवाल पर दलित कहकर छात्रा की पिटाई करने का आरोप पुरी तरह से बेबुनियाद है। वहीं इधर प्रदर्शन कर रही छात्राएं कभी प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर जाम लगा रही थी तो कभी बीडीओ कार्यालय मे प्रदर्शन करते हुए बीडीओ से बोल रही थी की वार्डन पर की गई कार्रवाई को वापस किया जाए और वार्डन को इसी विद्यालय मे रहने दिया जाए। वहीं छात्राएं प्रदर्शन के दौरान यह भी कहा की जबतक उनकी मांगे नही मानी जाएंगी तबतक वे सभी छात्राएं खाना नही खाएंगी। इसके बाद बीडीओ ने छात्राओ को बहुत बार समझाया लेकिन छात्राएं नही मानी। वहीं बीडीओ ने बहुत प्रयास किया अंततः सभी छात्राओ को वापस स्कुल मे लेकर बीडीओ पहुंचे और छात्राओ को स्वयं मनाकर सबको खाना खिलाया, बीडीओ इस तरह की घटना के प्रति गहरा दुख भी प्रकट करते हुए कहा की स्कुल ज्ञान का मंदिर होता है स्कुल मे इस तरह की घटना नही होनी चाहिए थी।