बिशुनपुरा । गढ़वा । दबंगई से ट्रेक्टर पर अवैध बालू डाल कर फसाने वाले आरोपी को छोड़ने का आरोप, एसपी को दिया आवेदन
अभय कुमार गुप्ता
बिशुनपुरा । गढ़वा । थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिशुनपुरा निवासी अनय गुप्ता पिता विश्वनाथ गुप्ता ने एसपी गढ़वा को आवेदन देकर बीते 14 अगस्त को संध्या गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा सेंटरिंग लदे ट्रेक्टर पर जबरन अवैध डंप बालू मेरे ट्रेक्टर पर लोड कर फसाने व ड्राइवर से मोबाइल और पैसा छीनने तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग नही करने का आरोप लगाया है।
अनय गुप्ता ने 16 अगस्त को एसपी गढ़वा को दिए आवेदन में लिखा है कि संध्या गांव के शिवकुमार मेहता पिता स्व रामयाद मेहता के घर से सेंटरिंग अपने ट्रेक्टर पर लोड कर बंजारी निवासी ब्रहमा पाल के यहाँ ले जाने के क्रम में संध्या गांव स्थित सोमनाथ यादव के घर के पास घात लगाए हुए शम्भू यादव, संतु यादव, अमित यादव, उमा यादव, बिनय यादव, उखमजी यादव ये सभी संध्या गांव निवासियों ने मेरे ट्रेक्टर को रोककर पहले ड्राइबर से मोबाइल व पचपन हजार रुपए छीन लिए उसके बाद सेंटरिंग लदे ट्रेक्टर को अपने घर के पास ले जाकर सेंटरिंग गिरा दिए ।
वहीं पास में रखे अवैध बालू जो शम्भू यादव द्वारा रखा गया था उसे सभी मिल कर बालू को ट्रेक्टर पर लोडकर दिया। दूसरे ब्यक्ति से इसकी जानकारी मुझे मिली तो थाना प्रभारी बुधराम सामद को थाना जाकर जानकारी दी लेकिन प्रशासन का कोई स्टाप घटना स्थल पर नही पहुचा। जब अवैध डम्प बालू लोडकर संध्या देवी धाम के पास ट्रेक्टर लाकर खड़ी करने के बाद शम्भू यादव के फोन करने के बाद ए एस आई शंकरानंद सरस पहुचें । जब घटना के बारे में बार बार आग्रह करने के बावजूद ट्रेक्टर थाना ले जाने लगे। तभी ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो बीच रास्ते मे गाड़ी खड़ी कर घटना स्थल की जांच करने पहुचें और सेंटरिंग मालिक, मिस्त्री, लेबर व ग्रामीणों से जांच पडताल की । जांच में दोषी ब्यक्ति शम्भू यादव को 14 अगस्त को दोपहर 11 बजे ही प्रशासन ने उसी समय गिरफ्तार कर बिशुनपुरा थाना ले गई और 15 अगस्त 2022 की 9:30 रात्रि में छोड़ दी। साथ ही बिशुनपुरा थाने में दिए आवेदन पर कोई कार्यवाई नही की गई।अनय गुप्ता ने एसपी से मामले की जांच कर करवाई करने की मांग की है।