रमना: भव्य व शांतिमय दुर्गा पूजा मनाने को लेकर किया गया बैठक
रमना: प्रखंड के चुन्दी देवी धाम में 18वाँ दुर्गा पूजा महोत्सव तैयारी को लेकर श्री दुर्गा पूजा समिति सदस्यों ने बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया.बैठक में प्रत्येक वर्ष की तरह पूजा को धूमधाम बनाने को लेकर गत वर्ष का आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए इस वर्ष भी भव्य पंडाल,लाईट और सजावट का वजट तैयार किया गया.बैठक में सफल संचालन के लिए पूजा कमेटी का पुनर्गठन किया गया.जिसमें सर्वसम्मति से संतोष साह को अध्यक्ष,रमेश साह को उपाध्यक्ष,विनोद प्रजापति को सचिव,विशुनदेव प्रजापति को उप सचिव एवं गुलाबचन्द साह को कोषाध्यक्ष बनाया गया.जबकि संरक्षक के तौर पर कालीचरण साह को बनाया गया है. इस अवसर पर अध्यक्ष संतोष साह ने कहा कि विगत 17 वर्षों से लगातार देवी धाम पर धूमधाम पूजा पाठ के साथ रामलीला नाटक मंचन कार्यक्रम का संचालन कराया गया है. इस वर्ष भी उसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए सभी कार्यक्रम कराए जाएंगे.मौके पर प्रमोद कुमार सिंह,एस कुमार प्रजापति,नागेंद्र साह,राकेश विश्वकर्मा,बैजनाथ साह,हरि नारायण साह,एस कुमार प्रजापति,ब्रह्मदेव प्रजापति,नागेश्वर सिंह,लालू राम साहित कई लोगों उपस्थित थे.बैठक की अध्यक्षता शंभू यादव ने की.