किसके सर सजेगा ताज: प्रमुख पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला में तीनों प्रत्याशी कर रहे हैं अपनी अपनी जीत का दावा,बुुधवार को होगा अंतिम फैसला
साकेत मिश्र
त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2022 कांडी प्रखंड पंचायत समिति के चुनाव तक दिलचस्प मोड़ ले चुका है।
कांंडी प्रखंड प्रमुख के लिए यह मुकाबला निवर्तमान प्रमुख पति सत्येंद्र पांडेय, हरिहरपुर पपंचायत समिति सदस्य रूबी देवी व कांडी पंचायत समिति सदस्य ममता देवी के बीच त्रिकोणीय होने जा रहा है।
हरिहरपुर पंचायत उतरी से पंचायत समिति सदस्य रूबी देवी ने सबसे पहले जीते सदस्यों से संपर्क किया है। उनका दावा है कि कांडी प्रखंड के सभी 16 पंचायतों से जीते 21 पंचायत समिति सदस्यों में बहुमत उनके पक्ष में है वहीं सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय ने एक कदम आगे बढ़कर 14 सदस्यों को अपने साथ भूमिगत रखकर तीर्थाटन कराने का दावा किया है।
पिंकू पांडेय ने कहा है कि उनकी लड़ाई किसी से है ही नहीं। उन्हें निर्विरोध विजयी समझें।
जबकि कांडी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य ममता देवी ने उनके साथ नौ सदस्यों के होने का दावा किया और कहा कि शेष सदस्य उसके क्लोज कौंटैक्ट में हैं। वे कहीं भी रहें वोट ममता देवी को ही देंगे।
प्रखंड प्रमुख पद पर अपना दावा करने वाले उक्त तीनों प्रत्याशी अपनी सारी ताकत झोंक दिया है।
अब बुधवार को 11 बजे से यह देखना दिलचस्प होगा कि किसके सिर पर ताज सजता है और कौन इस मुकाबले से बाहर होता है।