कांडी: बिजली पोल से टकराकर दो युवक गंभीर रूप से घायल

साकेत मिश्र
कांडी: थाना क्षेत्र अंतर्गत कांडी-मंझिआंव मुख्य सड़क स्थित ओलमा गांव में 33 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार लगे पोल में एक बाइक टकरा गई।बता दें कि बाइक पर सवार लमारी खुर्द गांव निवासी विक्रमा राम के दो पुत्र अवध राम व मनोज राम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार की देर रात की है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने कांडी थाना व घायल के परिजनों को सूचना दी। स्वास्थ्य विभाग का एम्बुलेंस महीनों से ख़राब रहने के कारण घायल को समय पर अस्पताल ले जाने में काफी देरी हुई। परिजनों द्वारा एक निजी वाहन से दोनों घायल को रेफरल अस्पताल मंझिआंव ले जाया गया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गढ़वा के लिए रेफर कर दिया!