कोयला माफिया हावी: ट्रक ड्राइवरों से कोयला माफियाओं की सेटिंग, प्रतिदिन 15 से 20 ट्रैक्टर कोयले की चोरी कर रहे हैं..
( गढ़वा)बंशीधर नगर : गढ़वा जिले के बंशीधर नगर क्षेत्र में भले ही कोयला खदान मौजूद नहीं है लेकिन इन दिनों कोयला माफिया यहां भी काफी सक्रिय हो गए हैं। वैसे माफिया दिन के उजाले में झारखंड से होकर गुजरने वाली कोयले से लदे ट्रकों से ड्राइवर की मिलीभगत से प्रतिदिन 15 से 20 ट्रैक्टर कोयले की चोरी कर रहे हैं। प्रशासन खामोश है।
माफियाओं द्वारा चोरी किये गए कोयले को महंगे दामों पर विभिन्न होटलों एवं ईंट भट्ठों में अवैध रूप से आपूर्ति की जा रही है। सीमावर्ती सोनभद्र एवं सिंगरौली जिले के बीना, खड़िया, निगाही कोयला खदान से प्रतिदिन दर्जनों ट्रक विलासपुर बॉर्डर से झारखंड की सीमा में प्रवेश करते हैं।
इन सभी ट्रक ड्राइवरों से कोयला माफियाओं की सेटिंग रहती है। कोयला के इस अवैध कारोबार में विभिन्न धर्म कांटा की भी संलिप्तता रहती है। धर्म कांटा पर ही प्रति ट्रक 2 से 3 टन कोयला उतार लिया जाता है साथ ही तत्काल जितना कोयला उतारा जाता हैं मोटर पंप के जरिये ट्रक में पानी डाल दिया जाता है।
कोयला पानी को अवशोषित कर लेता है जिससे ट्रक के वजन पर कोई असर नहीं पड़ता है। कोयला माफियाओं द्वारा तत्काल उतारे गए कोयले का वजन कर ट्रैक्टर के जरिये निर्धारित ईंट भट्ठों पर और होटलों में भेज दिया जाता है। विलासपुर बॉर्डर से रमना तक कई स्थानों पर कोयला माफिया सक्रिय हैं जो धड़ल्ले से कोयला चोरी करवा रहे हैं।