दो घरों मे लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
जिले के मेराल थाना क्षेत्र के हासनदाग गांव स्थित केवाल टोला के दो घरों में आग लगने से एक लाख रुपये की संपति जल गई। घटना रविवार की है। टोला निवासी जवाहीर चौधरी और राजेश्वर चौधरी के घर मे सुबह 10 बजे आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। सुबह परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद अपने खेत में मूंग बराई तोड़ने चले गए थे। खेत में ही पड़ोस के लोगों द्वारा सूचना मिली कि घर में आग लग गई है। इसके बाद परिवार के सभी सदस्य अपने घर पहुंचे तब तक मकान पूरी तरह से जल गया था। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते घर मे रखे सभी सामान जल गया था। पंचायत प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी और बीडीसी नंदू चौधरी पीड़ितों के घर पहुंच मामले की जानकारी लिया और हर संभव सरकारी सहयोग दिलाने का आश्वासन भी दिया। मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र चौधरी द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल 2100 रुपए का सहयोग भी दिया गया। दोनों पीड़ित सगे भाई है।