GARHWA: नाद में बैठा कुत्ता तो बोखलाए पड़ोसियों ने महिला को बेहरमी से पिटा..
(गढ़वा)मेराल थाना अंतर्गत तेनार गांव निवासी दिनेश प्रजापति की पत्नी गुड्डी देवी ने सोमवार को मेराल थाना में आवेदन देकर अपने पड़ोस में ही रहने वाले 4 लोगों के खिलाफ मारपीट कर घायल करने, गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने आरोप लगाई है।
गुड्डी देवी द्वारा थाने में दिए गए आवेदन के अनुसार सोमवार के सुबह उसके घर के सामने रखा हुआ नाद की पानी में कुता बैठ गया था। कुत्ता को भगाने से बौखलाए मुन्ना अली पिता कासिम मियां, राजा आलम पिता मुन्ना अली, असलम आलम पिता मुन्ना अली तथा सोनम बीबी पति मुन्ना आलम,लाठी-डंडा भाला , आदि से लैस होकर मेरे घर पहुंच गए तथा गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे जिसमें गुड्डी देवी का माथा फट गया।
आवेदिका का आरोप है कि मारपीट करने के बाद उपरोक्त सभी ने धमकी देते हुए कहा कि घटना जानकारी थाने तक पहुंचाएगी तो जान से मार देंगे। आवेदन के माध्यम से गुड्डी देवी ने मेराल पुलिस से सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।