तंत्र मंत्र के चक्कर में महिला की मर्डर का खुलासा, एक दर्जन पर एफआईआर
बहन बहनोई और पति समेत सात गिरफ्तार
(गढ़वा) बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर थाने की पुलिस ने तंत्र मंत्र के चक्कर में महिला की हुई हत्या का खुलासा कर लिया है। महिला की हत्या घर बनाने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिये की गई थी।
पुलिस ने मामले में दो महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया है। यह जानकारी सोमवार को श्री बंशीधर नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने दी।
उन्होंने बताया कि नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव में गत 21 जून को झाड़ फुंक के क्रम में मुन्ना उरांव की पत्नी गुड़िया देवी की हत्या कर दिये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। साथ ही साक्ष्य मिटाने को लेकर शव को रंका थाना क्षेत्र के खुरा गांव में स्थित श्मशान घाट पर ले जाकर जला दिया गया है।
थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार के द्वारा मामले की जांच की गई तथा उनके स्व लिखित बयान पर महिला के पति मुन्ना उरांव, बहन ललिता देवी, बहनोई दिनेश उरांव समेत एक दर्जन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर हत्या मामले की जांच एवं हत्या में शामिल अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी के लिये हमारे नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच के क्रम में सात लोगों को नगर ऊंटारी, मेराल एवं रंका थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही मृतिका के जले हुये अवशेष भाग (हड्डी) को जब्त किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों में मृत गुड़िया देवी की बहन ललिता देवी, दिनेश उरांव, सुरजी कुंवर, कुंदन उरांव, सूरज उरांव, पति मुन्ना उरांव एवं रामशरण उरांव के नाम शामिल हैं। जबकि शेष अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया है।
प्रेसवार्ता में एसडीपीओ के अलावे पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, पुअनि विक्की कुमार, सोहन कुमार साहू, सअनि श्रीकांत पांडेय आदि मौजूद थे।