Advertisement

एसीबी के हत्थे चढ़ा घूसखोर रोजगार सेवक,1500 रुपए घूस लेने का आरोप

Share

गिरफ्तार रोजगार सेवक

गिरिडीह: जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में एक रोजगार सेवक को रिश्वत की रकम के साथ एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. मोहम्मद मोईनुद्दीन नामक रोजगार सेवक तीसरी प्रखंड के बरवाडीह पंचायत में कार्यरत था. गावां थाना इलाके के सांख निवासी आदित्य कुमार की शिकायत पर एसीबी ने ये कार्रवाई की है.


बताया गया जा रहा है कि आदित्य कुमार के पिता बढ़न महतो के नाम पर बरवाडीह पंचायत के घंघरीकुरा में तालाब निर्माण का कार्य मिला है. तालाब निर्माण के लिए इनके पिताजी को प्रथम किस्त के रूप में एक लाख मिला था. जिसके उपरांत तालाब का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया. अब शेष राशि 03 लाख की निकासी के लिए रोजगार सेवक मोईनुद्दीन 2800 रुपये की मांग कर रहा था. आदित्य ने काफी आरजू विनती की और रोजगार सेवक से कहा कि वह 1500 रुपया ही दे पायेगा. इसपर रोजगार सेवक ने मास्टर रोल की मांग रखी और साथ में यह कहा कि 15 जून को ऑफिस में आकर पैसा दे दीजियेगा. आदित्य ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से की. जिसके बाद बुधवार को तिसरी प्रखंड मुख्यालय में छापेमारी कर रोजगार सेवक को गिरफ्तार कर लिया गया.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!