Advertisement

मुजफ्फरनगर: थाना खतौली पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग 04 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से चोरी की 02 गाड़ियाँ बरामद

Share


नितिन शर्मा

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वाहन चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली एवं प्र0नि0 संजीव कुमार थाना खतौली के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 21.09.2022 को थाना खतौली पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग भंगेला चौकी एनएच 58 से 04 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 02 गाड़ी बरामद की गयी।

*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि गाड़ी चोरी करके OLX पर सस्ते दामों में बेचकर अवैध लाभ अर्जित करते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नामः-*
*1.* सचिन पुत्र कृष्ण निवासी राजोकरी थाना बसन्तकुँज साऊथ दिल्ली।
*2.* कमल पुत्र दयाचन्द निवासी समालखा थाना कापसहेड़ा साऊथ वैस्ट दिल्ली।
*3.* विकाश पुत्रमहेन्द्र निवासी उपरोक्त।
*4.* कुलदीप पुत्र बलराज निवासी ग्राम बाढसा थाना बादली जनपद झज्जर, हरियाणा।

*बरामदगीः-*
➡️01 मारुती सुजुकी ब्रेजा कार नं0 HR 26 AT 0041(गुरुग्राम, हरियाणा से चोरी)।
➡️01 होण्डा अमेजन कार बिना नम्बर(पालम, दिल्ली से चोरी)।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
*1.* उ0नि0 रविन्द्र सिंह थाना खतौली मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 मशकूर अली थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 183 रोशन अली थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 2010 कुलदीप थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 874 मोहित थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 489 रवि राणा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 2065 मोहित कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!