भक – भूक खेलना बंद करे बिजली विभाग, त्वरित अगर बिजली व्यवस्था ठीक नही हुई तो होगा कार्यालय में तालाबंदी – आशीष भारद्वाज
पलामू: ज़िले में घनघोर बिजली समस्या व्याप्त है ऊपर से बिजली विभाग का मनमानी भी किसी से छुपा हुआ नही है ऐसे में इस असहनिए बिजली कुव्यवस्था को लेकर आज आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने बिजली आपूर्ति के जीएम कार्यालय का घेराव किया और ज़िले में बिजली व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करने की माँग पर अड़े रहे।
लगभग 11:30 बजे भी जीएम अपने कार्यालय में नही थे, उनके जगह बिजली इग्ज़ेक्युटिव एंजिनीयर से बात हुई उन्होंने बताया कि उन्हें जितनी बिजली चाहिए उतना आपूर्ति नही है जिसके कारण लोड शेडिंग की समस्या उत्पन्न हो रही है जिसे राज्य स्तर पर ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है वही जीएम से फ़ोन द्वारा बात हुई उन्होंने आस्वासन दिया कि विगत छः दिनो में बिजली व्यवस्था को पटरी पर ले आया जाएगा ।
आशीष भारद्वाज ने जीएम को हिदायतन कहा की करवट बदलते जो बिजली कट जा रहा है, रात रात भर आम जनता व्याकुल है और विभाग निफ़ेक सो रहा है तो अब ये जाग जाए और अगर छः दिनो के अंदर बिजली व्यवस्था ठीक नही होता है तो हमलोग इन्ही के कार्यालय में ताला लगाकर बैठ जाएँगे, और जबतक ये व्यवस्था ठीक नही हो जाती विभाग अनायास लोगों को परेशान ना करे।
मौक़े पर विवेका त्रिपाठी ने कहा की तमाम ग्रामीण हो या शहरी सारी आबादी बिजली ना होने से त्राहिमाम – त्राहिमाम कर रहा है वही रवि शर्मा ने कहा के ये विभाग इतनी लापरवाह हो गई है की ना यहा पदाधिकारी जवाबदेह है ना व्यवस्था जनता त्रस्त है और ये सब मस्त है, ये सचेत हो जाए नही तो पूरा पलामू विरोध में खड़ा हो जाएगा।
मौक़े पर मृतुंजय तिवारी, दीपक प्रसाद, आकाश विश्वकर्मा मिंकु दूबे, ब्रजेश तिवारी, अमित मिश्रा, बीजू बाबा,गोलू मेहता, धीरेंद्र सिंह, सौरभ सिंह, जयंत सिंह, हेमंत चौरसिया, सनी शर्मा आदि काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें।