भवनाथपुर:भवनाथपुर में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन
भवनाथपुर: डीएवी भवनाथपुर में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन क्रिया कलाप के इंचार्ज अरुण कुमार सिंह और संजय राय भट्ट के संचालन में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य राकेश कुमार सिन्हा ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन कि तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर की गई। इसके बाद गुरु वंदना और शिक्षक शौकत अली द्वारा शिक्षक सम्मान पर आधारित स्वरचित कविता पाठ की गई। हेड गर्ल नुपुर रानी और हेड बॉय माज खान द्वारा सभी शिक्षक गणों को भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम कर अपनी नृत्य ,गायन और भाषण प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस बार किसी भी बच्चे को शिक्षकों के लिए उपहार लाना वर्जित था ।
इस अवसर पर प्राचार्य राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थी अपने शिक्षकों का , माता पिता और अपने बड़ों का सम्मान करें तथा अनुशासित रहकर समाज को सही दिशा देने का काम करें ,यही शिक्षकों के लिए सबसे बड़ा उपहार है ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शौकत अली, सूरज सिंह, विजय शंकर दुबे, ब्रजेंद्र सिंह, प्रवीण पाण्डेय ,विभूति भूषण साहू, गणेश त्रिवेदी, ए के वर्मा , जयंत कुमार जेना, जे एस तिवारी ,गीतिका सिंह, रूबी सिंह,रंजना वर्मा, रिंकी मैडम, और समस्त शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा किया गया।