Advertisement

भवनाथपुर: भवनाथपुर में कार्यरत लेबर सप्लाई में संवेदकों में कार्यरत ठेका कर्मियों का आर्थिक शोषण दोहन किये जा रहे: गणेश

Share




भवनाथपुर : गढ़वा जिला एंटक यूनियन अध्यक्ष गणेश सिंह ने भवनाथपुर सेल महाप्रबंधक मनोज कुमार को पत्र लिख कर भवनाथपुर ग्रुप ऑफ माईनस /सेल भवनाथपुर में कार्यरत लेबर सप्लाई में संवेदकों में कार्यरत ठेका कर्मियों का आर्थिक शोषण दोहन किये जा रहे अनियमता के जांच कि मांग किया है.पत्र में लिखा है कि भवनाथपुर प्रोजेक्ट में पिछले 30 महीनों से पूर्णतः बंद है ।यहां तक कि कार्यरत श्रमिको का सम्पूर्ण भुगतान भी हो चुका है ।लेकिन आज भी वर्तमान में आपके यहाँ कॉन्ट्रैक्टर द्वारा सप्लाई में ठेका श्रमिक कम्प्यूटर ,विजली ,सफाई ,प्रसाशनिक भवन व अस्पताल में जहां मरीजो की संख्या जीरो है जैसे जगहों पर ठेका मजदूर से कार्य लिया जा रहा है ।जिसमे आपके सम्बंधित विभाग के अधिकारी व संवेदक के मिली भगत से बिना कार्य अनुभव के ठेका मजदूर से कार्य कराने के एवज में मजदूरों का आर्थिक शोषण किये जाने की शिकायत मिली है । उक्त मजदूरों का पीएफ राशि की कटौती हो रही है पर पीएफ कोड में जमा नही हो रहा है ।ए डब्लू ए का भुगतान सेल द्वारा दिया जा रहा है पर श्रमिको को खाता में राशि डालने के पूर्व उनसे नगद राशि ले ली जा रही है ।यही नही सभी विभागों में कार्यरत संवेदको के द्वारा श्रमिको के कार्य पर रखने के एवज में पर महीना तीन हजार रुपया या एक वर्ष का तीस हजार रुपया तक अवैध राशि की उगाही का भी सूचना मिली है श्रमिक संवेदक के द्वारा कार्य से हटाने की डर से अपना जुबान कहीं नही खोल रहे है ।ऐसे तो कार्यरत एंजेसी अपना नाम बदल बदल कर कार्य लेने में महारथ हासिल है ।लेकिन कुछ संवेदक पिछले 25 से 30 वर्षों से कार्य कर रहे है और आपके सेल के कुछ पदाधिकारी के द्वारा इस खेल में कार्य के एवज में मोटी रकम भी लेने की सूचना है ।उक्त बिंदुओं की शिकायत के आलोक में निष्पक्ष जांच कर सम्बन्धीत सेल अधिकारी व संवेदक पर करवाई की जाए ।अन्यथा यूनियन विजिलेंस जांच कराने को बाध्य होगी ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!