गढ़वा:विधायक भानू ने किसानों की धान खरीद की दूसरी क़िस्त जारी करने की किया मांग
भवनाथपुर(गढ़वा)। भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही ने खाद्य आपूर्ति विभाग के प्रधान सचिव हिमानी पांडेय से मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के धान खरीद के दूसरे क़िस्त का भुगतान नही होने पर चर्चा किया। विधायक ने सचिव से कहा कि 70 हजार किसानों को अभी तक उनकी फसल का भुगतान नही हुआ है। जिससे किसानों के समक्ष विकट समस्या उतपन्न हो गयी है। जबकि धान की खेती का भी समय आ गया है। भुगतान नही होने पर किसानों को खेती करने में परेशानी हो सकती है। उन्होंने तत्काल भुगतान करने की मांग किया है।