पैगंबर मोहम्मद साहब के ऊपर विवादित बयान के खिलाफ रांची में मुस्लिम संगठनों ने निकाला जुलूस,बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने नियंत्रित करने का प्रयास किया, कई पुलिसकर्मी घायल।
RANCHI: राजधानी रांची के मेनरोड में नमाज के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा है. प्रदर्शनकारी नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इसके बाद वे हाथ में काला और धार्मिक झंडा लेकर डेली मार्केट के सामने अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ दौड़ने लगे. उन्हें रोकने के लिए पुलिस भी दौड़ी. इसी दौरान डेला मार्केट के पास पुलिस के साथ धक्का मुक्की होने लगी. देखते-देखते भीड़ आक्रोशित हो गई और जमकर पत्थरबाजी करने लगी.
जिसके बाद पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की. इस पत्थरबाजी, फायरिंग और लाठीचार्ज के बीच कई पुलिसकर्मी और आम लोग घायल हो गए.
पुलिस ने जब उपद्रवियों को खदेड़ा तो एकरा मस्जिद वाली गली से पत्थर फेंके गए. फिलहाल सुजाता चौक और एकरा मस्जिद के पास बैरिकेडिंग कर दी गई है. ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. पूरे इलाके में बड़ी संख्या आईआरबी, जैप और जिला पुलिस को तैनात किया गया है.