धुरकी : बीडीओ अरुण कुमार सिंह की विदाई समारोह का आयोजन
कृष्णा कुमार (टाईगर)
धुरकी । गढ़वा । धुरकी बीडीओ अरूण कुमार सिंह के तबादला होने पर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया बीडीयो अरूण कुमार सिंह ने बीडीयो का प्रभार सीओ जुलफिकार अंसारी को दिया .इस अवसर पर उपस्थित लोगो ने उक्त बिडियो के कार्यकाल की प्रशंशा किया. जनप्रतिनिधियों व अंचला अधिकारी ने माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया . बीडीओ अरूण कुमार सिंह ने कहा कि धुरकी के सभी
जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व ग्रामीणों का सहयोग एवं प्यार हमेशा यादगार बना रहेगा.इस दौरान बीडीओ भावुक हो गये.
वहीं समारोह को संबोधित करते हुए प्ररमेनदर विश्वकर्मा जेई ने बीडीओ अरूण कुमार सिंह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि यहां के लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे.मौके पर प्रखंड प्रमुख शंति देवी,सुनिता कुमारी,प्रभारी बीपीओ राजीव कुमार,छवि सिह शशी विश्वकर्मा , मुखिया प्रतिनिधि सत्यनारायण बैठा इस्लाम खान, मुखिया संग अध्यक्ष रघुनाथ सिंह, सगुनी राम, संतोष जायसवाल ,विधायक प्रतिनिधि रामप्रवेश गुप्ता ,सुदर्शन गुप्ता ,विपिन यादव ,शैलेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।