Advertisement

रांची में उपद्रव के बाद पुलिस सतर्क, सोशल मीडिया पर हो रहे पोस्ट पर रख रही कड़ी नजर, श्री बंशीधर नगर में आधा दर्जन लोगों पर की कार्रवाई

Share




( गढ़वा )बंशीधर नगर : झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को हुए उपद्रव के बाद पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है। फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्विटर और इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संवेदनशील और उत्तेजक पोस्ट करने वालों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। सोशल मीडिया पर उत्तेजक पोस्ट के कारण माहौल न बिगड़े इसे लेकर गढ़वा जिले में एसपी अंजनी कुमार झा इस पर स्वयं पैनी नजर बनाये हुए हैं।

जानकारी के अनुसार जिले के सभी थानों की पुलिस सोशल मीडिया पर किये जा रहे एक एक पोस्ट को लगातार खंगाल रही है। रविवार की शाम में श्री बंशीधर नगर थाने में पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह थाना प्रभारी योगेन्द्र कुमार ने सीओ सह दंडाधिकारी अरुण कुमार मुंडा की उपस्थिति में सोशल मीडिया में उत्तेजनात्मक और भड़काऊ पोस्ट करने के मामले में शहर के आधा दर्जन से अधिक युवकों को तलब किया।

पुलिस ने इस मामले में थाना पहुंचे रुस्तम अली, आरिफ खान, टाइगर खान, शहंशाह खान, वसीम आलम, शाहिद खान, एहसान खान से पोस्ट डिलीट करवाया और उनके मोबाईल फोन को जब्त कर लिया। सभी युवकों द्वारा भविष्य में संवेदनशील पोस्ट नहीं करने संबंधी लिखित बॉन्ड भरने के बाद उनके अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी युवकों के विरुद्ध दप्रस की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!