हम अभी जिन्दा हैं साहब : कागज में मृत घोषित घोषित व्यक्तियों के प्रमाणपत्र जमा करने के 10 महीने बाद भी नहीं मिला पेंशन योजना का लाभ
साकेत मिश्र
(गढ़वा)कांडी:हम सभी जिन्दा हैं का प्रमाण देने के बाद भी 10 महीना से बन्द पड़ा पेंशन पुनः चालू नही हो सका। यह कहना है जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के सोनपुरवा गांव के पेंशनधारी लाभुकों का।
उक्त गांव के पांच पेंशनधारी जिसमें रामगति यादव, वृक्षा पाल, बिन्देश्वरी चौधरी, मुखदेव यादव व बैजनाथ यादव शामिल हैं, जिनका पिछले दस महीने से पेंशन बन्द है। जिसमें चार को 24 जुलाई को 2021 को विभाग को रिपोर्ट देकर मृत घोषित कर दिया गया था, जिस कारण छः लोगों का पेंशन बन्द हो गया था। जिसमे दो का पेंशन पुनः चालू कर दिया गया है। जिसमें देवडीह गांव के अलीमुद्दीन अंसारी व सोनपुरवा गांव के सुनरवास देवी का पेंशन बहाल कर दिया गया है। जबकि अभी भी चार लोग का पेंशन चालू नही हो सका है।
दस महीने से पेंशन बन्द होने से सभी काफी मुशीबतों का सामना कर रहे हैं। दवा व इलाज भी बन्द हो गया है। पंचायत प्रतिनिधियों व सरकारी कर्मियों के रिपोर्ट के आधार पर अगस्त 2021 से ही पेंशन बन्द हो गया है। इससे पूर्व भी सभी ने मीडिया के माध्यम से मैं जिन्दा हूँ कि आशय की खबर छपवाकर अपने आपको जिन्दा बताया था।
उपायुक्त ने स्वंय उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए संज्ञान लिए थे। दो लोगों का पेंशन चालू हो जाने के बाद बाकी लाभुक काफी संसय में रह रहे हैं कि हमलोगों का पेंशन क्यों नही चालू हुआ, अब क्या कमी रह गयी है। बन्द पेंशन धारी लाभुक बराबर बैंक जाकर अपना खाता चेक कराते-कराते थक चुके हैं।
बिन्देश्वरी चौधरी का आधार नंबर 992915612982 व बैंक खाता संख्या 32905895112 एसबीआई कांडी। मुखदेव यादव का आधार नंबर 242678031990 है, जबकि बैंक खाता 34320573690 एसबीआई बरडीहा है। रामगति यादव का आधार नंबर 559792729055 व बैंक खाता 30634808764 है। बैजनाथ यादव का आधार संख्या 843393252886 व बैंक खाता 11794876425 दोनों का एसबीआई मोहम्मदगंज है व वृक्षा पाल का आधार संख्या 657040349075 व बैंक खाता संख्या 34345250253 है।
सभी ने उक्त जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि आप ही लोग हम सबो को पेंशन दिला सकते हैं। अभी तो हम सभी मरे नही हैं लेकिन अगर पेंशन शुरू नही हुआ तो दवा इलाज के अभाव में जरूर मृत्यु हो जाएगी।
इस विषय में नवनिर्वाचित शिवपुर पंचायत की मुखिया सोनी देवी ने बताया कि मेरे संज्ञान में उक्त मामला आया है। जल्द बन्द पेंशन बहाल करायी जाएगी। पूरे पंचायत की इस तरह के मामले की समस्या दूर होगी।