Advertisement

कांडी: 23वें मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर 18 दिसंबर को एक आवश्यक बैठक

Share

साकेत मिश्र
कांडी प्रखंड के सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटनस्थल विकास समिति के तत्वावधान में आम जनों के द्वारा 23वें मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर 18 दिसंबर को एक आवश्यक बैठक बुलाई गई समिति की एक बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया 18 की बैठक में सभी कोटि के सदस्यों के साथ साथ तमाम श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है इसकी जानकारी देते हुए समिति के सचिव पं मुरलीधर मिश्र ने कहा कि सतबहिनी के मुक्ताकाश में अवस्थित अयोध्या धाम के सिद्ध पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री महंत प्रेमशंकर दास जी महाराज की कुटिया के प्रांगण में बैठक होगी सचिव ने कहा कि मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटनस्थल विकास समिति से जुड़े लाखों श्रद्धालुओं की भावना का आदर करते हुए मानस महायज्ञ के आयोजन का सिलसिला लगातार जारी रखा गया है।

वर्ष 2000 में यहां पर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया था जबकि वर्ष 2001 से मानस महायज्ञ की श्रृंखला चल रही है 23वें आयोजन की तैयारी को लेकर रविवार की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा उल्लेखनीय है कि छह फरवरी 2023 को अपनी स्थापित परंपरा के अनुरूप सतबहिनी विकास समिति की विराट कलश यात्रा निकाली जाएगी बीच की अवधि में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन हवन, परिक्रमा एवं प्रवचन होगा जबकि 16 फरवरी 2023 को महायज्ञ की पूर्णाहुति भंडारा एवं विद्वतजनों संतों तथा महात्माओं की विदाई होगी इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह सचिव पं मुरलीधर मिश्र सतबहिनी के संत महात्मा हरिहर दास उपाध्यक्ष अरुणोदय सिंह उप सचिव सुदर्शन तिवारी कोषपाल अशर्फी सिंह अंकेक्षक द्वय नवल किशोर तिवारी व नंदलाल दुबे देवीदयाल राम सहित कई लोग उपस्थित थे


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!