Advertisement

रांची:नशे के धुत में युवकों ने DSP के कार में मारी टक्कर, डीएसपी नीरज सहित चार घायल

Share

रांची: अशोक नगर में हुए एक हादसे में डीएसपी नीरज कुमार बाल-बाल बच गए हैं. हादसा रात्रि गश्त के दौरान उस समय हुआ जब उनकी सरकारी गाड़ी को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में डीएसपी नीरज और उनका ड्राइवर जख्मी हो गए हैं. जिन्हें आनन-फानन में रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. डीएसपी की गाड़ी को टक्कर मारने वाली कार में चार युवतियां और दो युवक सवार थे. इस घटना में वे भी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं.

जानकारी के अनुसार सब ने पी रखी थी शराब: जिस कार के द्वारा डीएसपी के वाहन में टक्कर मारी गई है वे सभी एक पूर्व डीजीपी के रिश्तेदार हैं. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व डीजीपी अशोक नगर में ही रहते है. नशे में धुत होकर चार युवतियां और दो युवक कार में बैठे हुए थे, सभी ने पास के ही एक बड़े होटल में शराब पी थी और फिर घर लौट रहे थे. जो कार चलाने वाला युवक पूर्व डीजीपी का भतीजा बताया जा रहा है. घटना के बाद पूरे मामले को रफा-दफा करने की भरपूर कोशिश की गई. अशोक नगर में रहने वाले कई हाई प्रोफाइल लोगों ने इस केस को मैनेज करने की कोशिश की. हालांकि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है. फिलहाल जो लोग शराब पीकर कार चला रहे थे उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

कैसे हुआ हादसा: मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात तकरीबन 1:27 पर डीएसपी नीरज कुमार शहर के नियमित रात्रि गश्त पर थे. इस दौरान वे अशोक नगर रोड नंबर एक के पास अपना वाहन खड़ा कर कार में बैठ कर ही किसी से बात कर रहे थे. तभी एक लग्जरी कार ने उनकी कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर मारने वाली कार के परखच्चे उड़ गए. नशे में धुत होकर वाहन चलाने वाले युवाओं की किस्मत अच्छी थी कि उनकी कार के सेफ्टी फीचर एक्टिव हो गए जिसके चलते उनकी जान बच गई.

मौके पर पहुंचे अरगोड़ा थाना प्रभारी: रांची के अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार भी कुछ ही दूर पर रात्रि गश्त कर रहे थे. जैसे उन्हें मामले की जानकारी मिली है आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और सबसे पहले घायल डीएसपी और उनके ड्राइवर को अस्पताल भेजा. वहीं घायल युवक और युवतियों को भी अस्पताल भेजा गया.मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इस घटना में घायल सभी लोगों की स्थिति खतरे से बाहर है.


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!